PSSSB PTI Teacher Vacancy 2025: पंजाब में निकली PTI की बड़ी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

PSSSB PTI Teacher Vacancy 2025: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) द्वारा फिजिकल एजुकेशन टीचर्स भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। स्कूल शिक्षा निदेशालय (DSE), पंजाब की ओर से 2000 फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर (PTI) की बम्पर भर्ती विज्ञापन जारी किया है। इस PTI टीचर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई 2025 से आमंत्रित किये गए है। पंजाब पीटीआई भर्ती 2025 के सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

PSSSB PTI Teacher Vacancy 2025 Notification Released

ਪੰਜਾਬ ਪੀਟੀਆਈ ਅਧਿਆਪਕ ਭਰਤੀ 2025 ਦਾ ਨੋਟੀਫਿਕੇਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਅਤੇ ਅਰਜ਼ੀਆਂ 23 ਜੁਲਾਈ ਤੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈਆਂ ਹਨ। पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने 18 जुलाई को पंजाब के सरकारी स्कूलों में फिजिकल एजुकेशन टीचर्स के कुल 2000 पदों पर बम्पर भर्ती अधिसूचना जारी की है। कुल पदों में से 650 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, ओबीसी के लिए 200, एससी कैटेगरी के लिए 400 पद, भूतपूर्व सैनिकों के लिए 260, खेल कोटे के लिए 60, दिव्यांगजन के लिए 80 पद और आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के लिए भी 200 पद आरक्षित किये गए है। इसके इलावा स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी के लिए भी 20 पद रिजर्व है।

Highlights of Punjab PTI Teacher Bharti 2025

ParticularsDetails
Organization NamePunjab Subordinate Services Selection Board (PSSSB)
Name of DepartmentPunjab Elementary Education
Post NamePhysical Training Instructor (PTI)
Total Vacancies2000 Posts
Job LocationPunjab
Application ModeOnline
Notification Date18 July 2025
Start Date to Apply23 July 2025
Last Date to Apply22 August 2025
SalaryRs. 29200/-
Official Websiteeducationrecruitmentboard.com

Pujab PTI Teacher Vacancy 2025 Eligibility Criteria Details

दोस्तों अब हम पंजाब पीटीआई भर्ती 2025 पात्रता या योग्यता की शर्तों के बारे में बात करेंगे:

PTI बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

शैक्षणिक योग्यता: यदि आप पंजाब में फिजिकल एजुकेशन टीचर्स बनना चाहते तो आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास हो ओर साथ ही दो साल का फिजिकल एजुकेशन डिप्लोमा या सर्टिफिकेट जैसे कि डीपीईएड या सीपीईडी होना चाहिए। वहीं अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वे अंतिम परीक्षा से पहले अपना कोर्स पूरा कर लें। इसके अलावा, आवेदक पंजाबी भाषा में मैट्रिक (10वीं ) उत्तीर्ण किये हुए हो।

आयु सीमा: पंजाब में पीटीआई टीचर के लिए आवेदक की उम्र 1 जनवरी 2025 के आधार पर 18 से 37 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। इसके इलवा पंजाब के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकारी नियम के अनुसार छूट मिलेगी।

यह भी पढ़े: एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2025 – जांचे योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि!

Punjab PTI Bharti 2025 Important Dates

EventDate
Notification Released on18 July 2025
Starting Date to Apply Online23 July 2025
Last Date to Register Online22 August 2025
Date of ExaminationTo be announced

PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
General/EWS/OBC₹2000/-
SC/ST/BC/PWD₹1000/-
Fee Payment ModeOnline

Punjab PTI Teacher Salary

The Punjab Government is providing the handsome salary for PTI Teacher. The Punjab PTI teacher salary is Rs.29200 per month + other allowances as per Govt norms.

Punjab 2000 PTI Recruitment 2025 Apply Online

The eligible candidates can register online for Punjab PTI Bharti 2025 before the closing date 22 August 2025. Aspirants can follow the below given basic steps to apply for the Punjab PTI Teacher Jobs:

  • Visit the official website from the link given below or educationrecruitmentboard.com
  • On home page of official website you will find Links Section and click on “Apply for PTI 2000 Teacher” link.
  • Now you will have to Register Yourself with required details.
  • Fill out the online application form as per asked details.
  • Upload the scanned copies of Photo, Sign, education and other relevant documents in given size and format.
  • After uploading documents, next phase is to pay the application fee as per your category.
  • Verify the details before the final submission. At the end submit the form and take a prinout of it.

यह भी पढ़ें: पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2025 – 1000+ पदों पर जल्द करें आवेदन!

Important Links for PSSSB PTI Teacher Vacancy 2025

Join Whatsapp GroupJoin Telegram Group
Punjab PTI Teacher NotificationNotification PDF
PSSSB PTI Teacher Apply Online LinkApply Online
Official Websiteeducationrecruitment board.com

Punjab PTI Teacher Vacancy 2025 FAQs

1. पंजाब पीटीआई टीचर भर्ती 2025 कब आएगी?

पंजाब पीटीआई टीचर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन जारी हो चूका है और ऑनलाइन आवेदन भी 23 जुलाई 2025 से शुरू हुए।

2. What is PSSSB PTI Teacher Salary?

The Punjab PTI Basic Salary is ₹29,200/- Per Month + Other allowances as per the government norms.

3. What is Punjab PTI Vacancy 2025 Last Date?

The last date to apply for PSSSB PTI Teacher Recruitment 2025 is 22 August 2025.

4. पंजाब पीटीआई भर्ती 2025 आवेदन कैसे करें?

पंजाब पीटीआई शिक्षक सरकारी भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। कुल 2000 पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी हो चूका है। आवेदन लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट लिंक भी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Leave a Comment