Kota Srinivasa Rao Net Worth: 750 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके साउथ के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao 10 July 1944 to 13 July 2025) का 83 साल की उम्र में निधन होगा गया है। इस खबर के साथ ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में गहरे शोक की लहर छा गयी है। निधन से सिर्फ दो दिन पहले ही उन्होंने अपना 83वां जन्मदिन मनाया था। श्रीनिवास राव जी का देहांत हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर में अपने घर में हुआ। वो लंबे समय से बीमार थे। अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव ने चार दशकों से भी अधिक लम्बे समय के लिए काम किया है। उन्होंने विलेन, कॉमिक, कैरेक्टर और कई अहम भूमिकाएं निभाईं।
Kota Srinivasa Rao नेगेटिव रोल्स के बादशाह की Net Worth कितनी?
कोटा श्रीनिवास राव का जन्म 10 जुलाई 1942 में कंकिपाड गांव में हुआ था जो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित है। इनके करियर की शुरुआत 1978 में फिल्म “प्रणाम खरीदु” से हुई थी। इन्होंने साउथ कई तरह की भाषाओं में काम किया है जिसमें तेलुगु, कन्नड़, तमिल और हिंदी जगत की कई फिल्मों में काम किया है। कोटा श्रीनिवास राव नेटवर्थ की बात करे तो आधिकारिक तोर पर इसकी कोई जानकारी नहीं लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो श्रीनिवास राव लगभग 80 करोड़ रूपये से ज्यादा के मालिक थे। अधिकतर फिल्मों में इन्होंने नेगेटिव रोल किया है, इन्हे साउथ इंडस्ट्री का नेगेटिव रोल्स का बादशाह कहना अनुचित नहीं होगा।
कैसे बने कोटा श्रीनिवास राव नेगेटिव रोल्स के सुपरस्टार? करियर की अनसुनी बातें
साउथ के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत वर्ष 1978 में एक तेलुगु फिल्म “प्रणम खरीदु” से की थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और 750 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनके चार दशको के करियर में उन्होंने एक से एक धांसू फिल्में की। कोटा श्रीनिवास राव को उनके विलेन के किरदार के लिए बहुत पसंद किया जाता था। इन्होंने साउथ से लेकर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में रोल कर सब का मन मोह लिया था। उन्होंने ‘अहाना पेल्लंता’, ‘राजदूथ’, ‘प्रतिगतना’, ‘शिवा’, ”जवान’, ‘कोंडा पोलम’, यमुदिकी मोगुडु’, ‘बोब्बिली राजा’, ‘अथाडु’, ‘बोम्मरिल्लु’, ‘रेस गुर्रम’ जैसी अनेकों फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।

कोटा श्रीनिवास राव की अंतिम फिल्म ‘कब्ज़ा’ थी जो 2023 में रिलीज़ की गयी थी। उन्होंने बागी, रक्त चरित्र, सरकार, लक जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था। इसके इलावा भारत सरकार द्वारा साल 2015 में कोटा श्रीनिवास राव जी को पद्म श्री अवार्ड से भी नवाजा गया था। यह अवार्ड उनको भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया था।
इसके इलावा वो भारतीय राजनीति में भी सक्रिय रहे है। वो साल 1999 से 2004 तक विजयवाड़ा सीट से भाजपा पार्टी की तरफ से विधायक भी रह चुके थे।
कोटा श्रीनिवास राव फैमिली
कोटा श्रीनिवास राव जी की फैमिली के बारे में बात करे तोह इनका विवाह रुक्मिणी से हुआ था। जिससे इनको तीन बच्चे थे। इनके एक बटा और दो बेटियां है। लेकिन साल 2010 में इनके बेटे का एक सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया था, जिससे इनको गहरा सदमा लगा। इनके बेटे भी फिल्मी दुनिया में अपना करियर बना रहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। कोटा श्रीनिवास की दो बेटियां पल्लवी और पावनी श्रीनिवास राव हैं।
भारत के दूसरे छोटे – बड़े अभिनेताओं की बायोग्राफी और नेटवर्थ जानने के लिए यहां क्लिक करें!
Join Our Social Media Groups for New Updates:
FAQs – Kota Srinivasa Rao Net Worth
कोटा श्रीनिवास राव ने कितनी फिल्मों में काम किया है?
दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव हिंदी सिनमा से लेकर साउथ इंडस्ट्री की कुल मिला कर 750 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
What is Kota Srinivasa Rao Net Worth in Rupees?
The South Film Industry Actor Kota Srinivasa Rao Net Worth in Indian Rupees approx 80 Crore (as per media reports).
कोटा श्रीनिवास राव कहां तक पढ़े थे?
कोटा श्रीनिवास राव जी ने विज्ञान स्नातक तक पढाई की हुई है। अपनी पढाई की शुरुआत में वो डॉक्टर बनना चाहते थे, लेकिन अभिनय के प्रति अपने प्रेम के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए। और उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही नाटकों में मंचीय अभिनय से अपना करियर शुरू कर दिया था।
कोटा श्रीनिवास राव के बेटे का क्या नाम था?
कोटा श्रीनिवास राव को एक बेटा था, जिसका नाम कोटा वेंकट अंजनेय प्रसाद, का 20 जून 2010 को हैदराबाद में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। इसके इलावा कोटा श्रीनिवास राव जी की दो बेटियां भी है।