MP Primary Teacher Bharti 2025: एमपी में 13000+ पदों पर बंपर भर्ती, DElEd और BElEd वालों के लिए सुनहरा मौका!

MP Primary Teacher Bharti 2025: मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के 13089 पदों पर बम्पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी कर दी गयी है। DElEd और BElEd पास कर चुके अभ्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है। लेकिन BEd पास इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। एमपी प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होकर 1 अगस्त 2025 तक पूर्ण की जाएगी। एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती के लिए पात्रता, योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे लेख में दी गयी है।

MPESB Primary Teacher Recruitment 2025 Overview

MPESB Primary School Teacher Selection Test PSTST 2025 Overview
Organization NameMadhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
Name of PostPrimary Teacher, Primary Teacher Science
Job TypeGovt Job
Total Vacancy13089*
Application Start Date18/07/2025
Last Date to Apply01/08/2025
MPESP PSTST Exam Date 202531/08/2025
Age Limit21- 40 Years
Eligibility CriteriaCheck Below.
 Selection Process Written Exam
Document Verification
Medical Examination
SalaryMinimum Rs. 25300 + Allowances
Mode of ExaminationCBT (Online)
Job LocationMadhya Pradesh
Official websiteesb.mp.gov.in

MP Primary Teacher Bharti 2025: कौन कर सकता है आवेदन? जानें योग्यता

DElEd BElEd Teacher Jobs: एमपी में स्कूल टीचर की बंपर भर्ती नोटिफिकेशन जारी हो चूका है। इस नोटिफिकेशन में प्राइमरी शिक्षकों की 18000 से अधिक वैकेंसी पर यह भर्ती होने जा रही हैं। एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर भर्ती 2025 नोटिफिकेशन पात्रता/ योग्यता, आवेदन प्रक्रिया और आवेदन की अंतिम तिथि की पूरी जानकारी दी गयी है। एमपी प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए DElEd और BElEd पास उम्मीदवारों के लिए जरूरी शर्तें नीचे दी गयी है:

  • आवेदक प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 या 2024 में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हों, तभी वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है।
  • कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा / विशेष शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या उसके समकक्ष।

अथवा

  • कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा एन.सी.टी.ई. विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा।

अथवा

  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेंडरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्नातक उपाधि (बी.एल.एड.)

अथवा

  • स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष।

नोट1: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट इस भर्ती में मिलेगी।

नोट2: केवल BEd पास अभ्यार्थियों को इस भर्ती के लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा।

MP Primary Teacher Vacancy 2025 आयु सीमा

मध्य प्रदेश में निकली प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गयी है और अनारक्षित श्रेणी के पुरुष आवेदकों के लिए अधिकतम 40 वर्ष और महिलाओं के लिए 45 वर्ष निर्धारित की गयी है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट का लाभ केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को सरकारी नियम अनुसार मिलेगा।

MP Primary Teacher Vacancy 2025 Total Posts

  • School Education Department (Total: 10,150 Posts)
Vacancy TypeTotal Posts
New Vacancies8500
Backlog Vacancies1650
Total Vacancies10150
  • Tribal Affairs Department (Total: 2,939 Posts)
Post NameTotal Posts
Primary Teacher1523
Primary Teacher (Science)1416
Total Vacancies2939

MP Teacher Bharti 2025: महत्वपूर्ण तिथियाँ

विवरणमहत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि18 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म में संशोधन शुरू होने की तिथि18 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि01 अगस्त 2025
आवेदन फॉर्म में संशोधन की अंतिम तिथि06 अगस्त 2025
संभावित परीक्षा तिथि31 अगस्त 2025

MP प्राथमिक शिक्षक वेतन और चयन प्रक्रिया

सैलरी: मध्य प्रदेश सरकार प्राथमिक शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मान के रूप में न्यूनतम 25300/- रुपये देगी और साथ में मंहगाई भत्ता व अन्य सभी भत्ते देगी।

चयन प्रक्रिया: प्राथमिक शिक्षक पद पर चयन होने के लिए अभ्यर्थी को एमपी प्राइमरी स्कूल टीचर सेलेक्शन टेस्ट (PSTST) में पास होना होगा। इसमें एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग व्यक्ति/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को 40 प्रतिशत अंक और अन्य वर्गों के अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। मेरिट लिस्ट चयन प्रक्रिया में प्राप्त परसेंटाइल के आधार पर तैयार की जाएगी। चयन प्रक्रिया के बारे और अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जांचे।

MP Primary Teacher Bharti 2025 Application Fee

  • For Unreserved Category : ₹500/-
  • For SC/ST/OBC/EWS (of MP only) : ₹250/-
  • Backlog Vacancies (Direct Recruitment Only) : No Application Fee.
  • Portal Charge : ₹60/-
  • Registered Citizens (Using Login) : ₹20/- Extra
  • Applicant can Pay the Examination Fee Through Using Any One Payment Mode: Credit Card, Debit Card, Net Banking/ Pay Offline Through E-Challan.

MP Primary Teacher Bharti 2025: आवेदन कैसे करें?

MP Primary Teacher Online Form 2025 भरने के लिए नीचे दी गयी “Step by Step” प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • आवेदक को सबसे पहले मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। जिसका सीधा लिंक इस लेख में नीचे उपलब्ध हैं।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर भाषा का चयन करें और आगे बढ़े। अब एक नया पेज खुलेगा, यहां पर आप “Latest Updates” सेक्शन में जाना होगा।
  • अगले चरण में आपको “Online Form- Primary School Teacher Selection Test (PSTST) – 2025 Start From” पर क्लिक करें।
MP Primary Teacher Online Form 2025
MP Primary Teacher Online Form 2025
  • यदि आप ने MPESB की वेबसाइट पर पहले रजिस्टर नहीं किया हैं तो “New User? Register” पर क्लिक करें।
  • New User के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा अन्यथा Registered User लॉगिन विवरण भर के आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।
  • हमारा निवेदन हैं की आवेदन फॉर्म भरना शुरू करने से पहले इस भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन या विज्ञापन डाउनलोड करके पात्रता मानदंड संबंधित विवरणों को ध्यानपूर्वक जाँच लें।
  • लॉगिन करने के बाद Online Application Form में पूछी गयी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक जानकारियां बड़े ध्यान से दर्ज करें।
  • इसके बाद सभी जरुरी दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, हस्तलिखित घोषणा पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबंधित सभी दस्तावेजों को अच्छे से स्कैन करके एप्लीकेशन फॉर्म में अपलोड करें।
  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान अपनी श्रेणी के अनुसार कर दें।
  • आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकलवा ले, ताकि भविष्य में काम आ सके।

Also Read: MP Anganwadi Bharti 2025 Check Details Now!

MP Teacher Notification 2025 PDF + Apply Online Link

MP Primary Teacher Notification 2025Notification PDF
MP Primary Teacher Bharti 2025 Apply OnlineApply Online Link
Find More Govt JobsClick Here
MPESB Official Websiteesb.mp.gov.in
Join Our WhatsApp GroupJoin Our Telegram Group

MP Primary Teacher Bharti 2025 FAQs

1. MP Teacher Bharti 2025 में B.Ed वालों को मौका क्यों नहीं?

मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती 2025 में B.Ed. वालों को प्राथमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन हेतु मौका नहीं दिया जा रहा है, ऐसा इस लिए हो रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, प्राथमिक शिक्षक के लिए B.Ed. डिग्री मान्य नहीं है। इस वजह से प्राथमिक शिक्षक पद के लिए केवल D.El.Ed. (Diploma in Elementary Education) डिग्रीधारी ही आवेदन योग्य हैं।

2. DElEd/BElEd के लिए MP शिक्षक भर्ती कब तक है?

इस भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थी 01 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

3. एमपी शिक्षक नई भर्ती 2025 कितने पदों के लिए निकली हैं?

एमपी शिक्षक भर्ती में प्राइमरी शिक्षक के लिए 10150 पद और बाकि पद दूसरे शिक्षकों के लिए हैं। MP Govt Teacher Jobs कुल 18650 पदों को मिला कर यह भर्ती होने जा रही हैं।

4. MP DElEd/BElEd Teacher Bharti 2025 कब निकलेगी?

मध्य प्रदेश में DElEd/BElEd सरकारी टीचर भर्ती अधिसूचना जारी कर दी गयी हैं। और ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई 2025 से शुरू होंगे।

Leave a Comment