शानदार लुक और कमाल के फीचर्स के साथ TVS Motor Company ने भारतीय बाजार में TVS Raider 125 लॉन्च कर दी है। अच्छी माइलेज के साथ-साथ यह बाइक किफायती कीमत में उपलब्ध है। इस टीवीस रेडर 125 का सीधे मुकाबला Hero Xtreme 125R (हीरो एक्सट्रीम 125R) और Honda SP 125 (होंडा एसपी 125) से होगा।
क्या है खास फीचर्स हैं TVS Raider 125 में?
इस बाइक के अंदर आपको कई तरह के नए और काम के फीचर्स मिलने वाले है जिसमें TFT डिस्प्ले, LED हैडलाइट, ट्यूबलेस टायर, एंटी ब्रेक सिस्टम, कॉल अलर्ट, ट्रिप मीटर्स, एवरेज स्पीड रिकॉर्ड, साइड मिरर, डिजिटल इंस्टूरेमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और TVS SmartXonnect ब्लूटूथ फंक्शन आदि फीचर्स मिलेंगे।
आखिरकार क्यों पसंद हैं युवाओं को TVS Raider 125
यह बाइक स्पोर्टी लुक और मॉडर्न डिजाइन के साथ आती हैं। इसके शानदार फीचर्स, अच्छी माइलेज, सेफ्टी फीचर्स, स्पोर्टी लुक और स्टाइलिश डिजाइन, जो युवाओं को आकर्षित कर करता हैं। आओ जाने क्या हैं खास इस बाइक में:
1). अच्छा माइलेज – टीवीस रेडर में मिलेगी 55-60 किमी प्रति लीटर की माइलेज इसे किफायती बनाता है।
2). दमदार इंजन – 125cc का इंजन बेहतरीन स्पीड और 11.2 bhp की पावर के साथ 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं।
3). नए ज़माने की टेक्नोलॉजी और दमदार फीचर्स – ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, TFT डिस्प्ले, LED हैडलाइट, ट्यूबलेस टायर, एंटी ब्रेक सिस्टम, कॉल अलर्ट, ट्रिप मीटर्स, एवरेज स्पीड रिकॉर्ड, साइड मिरर, डिजिटल इंस्टूरेमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट, और स्मार्ट फीचर्स इसे मॉडर्न बनाते हैं।
4)आरामदायक राइडिंग – लम्बी और आरमदायक सीट। बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम इसकी राइडर को और आरामदायक बना देते हैं।

TVS Raider 125 में मिलेगा दमदार इंजन और शानदार माइलेज
टीवीस रेडर बाइक के इंजन की बात करे तो इस बाइक में आपको 124.8cc का BS6 एयर-कूल्ड, 3V का पावरफुल इंजन दिया है। TVS Raider 125 Power की बात करे तो इस बाइक में आपको 11.2 bhp की पावर के साथ 11.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करने वाला इंजन मिलेगा। साथ ही इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। TVS Motor Company ने इसमें दो राइडिंग मोड – ECO और Power मिलते हैं। TVS Raider 125 माइलेज की बात करे तो यह बाइक आपको करीब 55-60 किमी प्रति लीटर शानदार माइलेज देगी। स्टाइलिश लुक और अच्छी माइलेज युवाओं को आकर्षित कर रही हैं।
TVS Raider 125 Price and Services
इस बाइक की शुरुआती कीमत की बात करे तो लगभग 1.24 लाख रूपए की रहने वाली हैं। यदि आप भी इस टीवीस की इस शानदार बाइक को घर लाना चाहते तो आपको मात्र 18,000 रूपये की डाउन पेमेंट कर इसको अपने घर ले जा सकते हैं। हलाकि कंपनी ने इसके ड्रम वेरिएंट की शुरुआती कीमत लगभग 87,000 रूपये रखी हैं। सर्विसिंग की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से आपको पहली तीन सर्विसेज बिलकुल फ्री मिलेंगे।
टीवीस रेडर में मिलेगी आरामदायक राइडिंग अनुभव
टीवीएस रेडर की सीटिंग काफी आरामदायक है। लंबे सफर वालो के लिए खास होने वाली हैं यह बाइक क्योकि लंबे सफर में भी थकान महसूस नहीं होगी। इस बाइक में राइडिंग पॉजिशन दी है, जो कि स्पोर्टी लुक देती हैं और साथ में आरामदायक भी है। सीट हाईट केवल 780 mm दी गयी है, जिसके चलते कम हाइट वाले जैसे 5 फीट लंबाई वाले लोग भी इसे बड़ी आसानी से चला सकते हैं। व्हीलबेस 1,326 mm और 180 mm की ग्राउंड क्लियरेंस दी गयी है।
ऑटोमोबाइल से जुड़ी ताजा अपडेट चेक करें।
टीवीस रेडर 125 में आपको बेहतरीन सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा जो इस बाइक और सुरक्षित और स्टेबल बनाता है। रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन और फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क मिलता हैं जोकि बेहतर ग्रिप और संतुलन देते हैं।
Frequently Asked Questions (FAQs)
टीवीएस रेडर 125 की असली माइलेज कितना है?
टीवीएस रेडर 125cc की असली माइलेज लगभग 55-67 किमी प्रति लीटर है।
लम्बी दूरी के लिए 125cc में सबसे अच्छी बाइक कौन सी हैं?
लम्बी दूरी के लिए 125cc में आप TVS Raider 125, Honda SP 125, और Bajaj Pulsar 125 में से कोई एक बाइक चुन सकते हैं।
TVS Raider 125 की टॉप स्पीड कितनी हैं ?
टीवीएस रेडर की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।